IND vs BAN Test Series: बांग्लादेशी क्रिकेट टीम 2 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आज रही है। दोनों टीमों के बीच पहले 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, वहीं 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 58 रन बनाते ही ऐसा कीर्तिमान रच देंगे जो क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में अब तक कोई नहीं कर सका है।

बता दें कि कोहली भारतीय टीम को इस साल टी20 विश्वकप में विश्व विजेता बनाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं और इसका मतलब है कि फैंस को अब सिर्फ उन्हें दो प्रारूपों- टेस्ट और वनडे में देखने को मिलेगा। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली ने साल 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर (191 टेस्ट, 283 वनडे और 117 टी20 अंतरराष्ट्रीय) 591 पारियों में 26,942 रन बनाए है। ऐसे में अगर वह 58 रन बना लेते है तो वह 27 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे।

सचिन के नाम दर्ज है सबसे तेज 27 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने 226 टेस्ट, 396 वनडे और 1 टी20 पारी (कुल 623 पारियां) में इस आकड़े को छूआ था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में केवल सचिन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के कुमार संगाकारा ही 27 हजार रन का आंकड़ा छू पाए हैं। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ 58 रन बनाते ही कोहली 147 साल के क्रिकेट इतिहास में 600 से कम पारियों में 27 हजार रन बनाने का का प्रचंड रिकॉर्ड बना सकते है।

कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली ने अब तक 113 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 113 टेस्ट मैचों में उन्होंने 8848 रन बनाए हैं। जिसमें 30 अर्धशतक और 29 शतक शामिल हैं। जबकि 295 वनडे मैचों में उनके नाम 13,906 रन बनाए हैं। जहां उन्होंने 72 अर्धशतक और 50 शतक जड़े हैं। वहीं अपने 125 इंटरनेशनल टी20 करियर में कोहली ने 4188 रन बनाए हैं। जिसमें 38 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचरनउच्चतम स्कोरऔसत10050
सचिन तेंदुलकर6643435724848.52100164
कुमार संगकारा5942801631946.7763153
रिकी पोंटिंग5602748325745.9571146
विराट कोहली53326942254*53.3580146
महेला जयवर्धने6522595737439.1554136

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H