वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। पचपेड़ी बीते दिनों हॉस्टल में अव्यवस्थाओं को लेकर छात्राओं ने चक्का जाम कर दिया था। इस दौरान तहसीलदार माया अंचल लहरे ने छात्राओं को आंदोलन समाप्त न करने पर जेल भेजने की धमकी थी। तहसीलदार के इस गलत व्यवहार के मामले को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद अब प्रशासन ने तहसीलदार माया अंचल लहरे का तबादला कर दिया गया है।
बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद हाईकोर्ट ने भी इस मामले में कलेक्टर से जानकारी मांगी, जिसके जवाब में मामला शार्ट आउट होने की जानकारी दी गई है। वहीं बीते दिनों कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा था, कि भाषा पर अधिकारियों ने संयम खोया, तो कार्रवाई करें, नहीं तो मैं कड़ा एक्शन लूंगा। इसके बाद प्रदेश भर के तहसीलदारों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है, इसमें बिलासपुर जिले के छह तहसीलदार भी शामिल हैं।
देखें वीडियो –
जानिए क्या है पूरा मामला ?
बता दें, कि पचपेड़ी के 100 बेड हॉस्टल में अव्यवस्था को लेकर छात्राओं ने सड़क जाम किया था, इस दौरान तहसीलदार माया अंचल लहरे छात्राओं को समझाइश देने पहुंची, लेकिन इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्राओं को अपना आंदोलन समाप्त न करने पर जेल भेजने की धमकी देते दी। इसे लेकर जहां प्रदेश भर में बवाल मचा हुआ है। इस खबर पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने अफसरशाही को लेकर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है। वहीं दो दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों से भाषा मे संयम बरतने कहा था, और दुर्व्यवहार करने वालों पर कलेक्टरों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इन बीच प्रदेश भर में हुए तहलसीदारों के तबादले में जिले के 6 तहसीलदार भी शामिल हैं। इस लिस्ट में छात्राओं को धमकाने वाली तहसीलदार माया अंचल लहरे को उत्तर बस्तर कांकेर भेजा गया है। इसी तरह बिलासपुर तहसीलदार अतुल वैष्णव का तबादला मुंगेली तहसील में किया गया है। तहसीलदार शशिभूषण सोनी जांजगीर-चांपा, तहसीलदार प्रांजल मिश्रा जशपुर, तहसीलदार सिद्धि गबेल का तबादला बलरामपुर-रामानुगंज और तहसीलदार अभिषेक राठौर को नारायणपुर भेजा गया है।
देखें लिस्ट –
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें