Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को 6 दिवसीय विदेश यात्रा से जयपुर लौटते ही प्रशासनिक मोर्चे पर सक्रिय हो गए। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में उन्होंने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024 की तैयारियों पर चर्चा की। इस बैठक में अधिकारियों के साथ निवेश सम्मेलन की रणनीतिक योजना, कार्यान्वयन प्रक्रिया, और अपेक्षित परिणामों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य राजस्थान में रोजगार के नए और विविध अवसर पैदा करना, औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार करना और समावेशी विकास को प्रोत्साहित करना है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024 के माध्यम से राज्य में आर्थिक समृद्धि का नया अध्याय लिखा जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छता अभियान पर चर्चा
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने एक अन्य बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और स्वच्छता ही सेवा अभियान की प्रगति पर चर्चा की। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, और जिलों के कलेक्टर्स ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
“आपणो अग्रणी राजस्थान” के संकल्प के साथ, मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास और जनकल्याण से जुड़े सभी कार्यों को तेजी से पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
पढ़ें ये खबरें भी
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
- कलेक्टर ने 5 साल की मासूम को थप्पड़ जड़ने वाले प्रिंसिपल को हटाया, BEO को किया प्रभार मुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय से की निलंबन की शिफारिश
- MP TOP NEWS TODAY: प्रदेश को 5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, सरकार बाहर के व्यापारियों को बेचेगी अनाज, महाकाल मंदिर के प्रसाद को मिला 5 Star Rating, उमंग सिंघार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें