हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में आवार सांड का आतंक लोगों को परेशान कर रहा है। यहां हाल ही में एक युवक को सांड ने हवा में फुटबॉल की तरह उछाल दिया। यह नजारा जिसने देखा वो हैरान रह गया। हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस घटना में युवक की जान बाल-बाल बच गई। हादसे से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

मैं फांसी पर लटक कर मरने जा रहा हूं…, बिजली कर्मचारी ने सुसाइड से पहले बनाया Video, सुपरवाइजर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक घटना करही थाने के करही नगर की बताई जा रही है। दरअसल, युवक फोन पर बात करता हुआ जा रहा था। तभी पीछे अचानक एक सांड आया है और उसने युवक को उठाकर फुटबॉल की तरह हवा में उछाल दिया। पेशे से ड्राइवर रजाक खान करही शहर के बाजार में मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी यह घटना घटी। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

आवारा सांड के युवक को पटकने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीसीटीवी में युवक को उछाल कर फेंकने की घटना कैद हो गई है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पेशे से ड्राइवर रजाक खान करही शहर के बाजार में मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी पीछे से पहुंचे आवारा सांड ने युवक को उठाकर फेंक दिया।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m