PM Modi flags off 6 new Vande Bharat Expresses: पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज झारखंड दौरे (PM Modi Jharkhand Visit) पर पहुंचे। पीएम मोदी ने टाटानगर (TATA Nagar) में छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री टाटानगर में रोड शो भी करने वाले थे। हालांकि भारी बारिश के कारण रोड शो को कैंसल करना पड़ा।
पीएम मोदी ने झारखंड को करमा पूजा की बधाई देते हुए कहा कि हम झारखंड के लिए कृतसंकल्प हैं। झारखंड को आधुनिक सुविधाएं मिल रही हैंय़ पीएम मोदी ने कहा कि पहले विकास कुछ जगहों तक सीमित था और अब देश की प्राथमिकता देश के गरीब और आदिवासी हैं। हम दलित और वचितों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों का आज योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। रेल कनेक्टिविटी से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
इस दौरान पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के टाटानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त भी जारी की।
गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का रूट, स्टापेज़ और टाइमिंग
यह ट्रेन दिनांक 15 सितंबर 2024 को गया से उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलेगी और दिनांक 18 सितंबर 2024 से गया और हावड़ा के मध्य नियमित परिचालन किया जायेगा। नियमित रूप से चलने के दौरान दिनांक 18 सितंबर 2024 से गाडी संख्या 22303/22304 हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा। यह ट्रेन गया और हावड़ा से गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी।
Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल के इस्तीफे पर आई BJP की प्रतिक्रिया, पीआर स्टंट करार दिया
गाड़ी संख्या 22303 हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 06.50 बजे खुलकर 08.28 बजे दुर्गापुर, 08.53 बजे आसनसोल, 09.43 बजे धनबाद, 10.13 बजे पारसनाथ एवं 10.58 बजे कोडरमा रुकते हुए 12.30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गया से 15.15 बजे खुलकर 16.15 बजे कोडरमा, 17.15 बजे पारसनाथ, 18.00 बजे धनबाद, 18.48 बजे आसनसोल, 19.11 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 21.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें