लखनऊ. यूपी में बन रहे सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार किया जाएगा. गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से बिहार तक जाएगा. ये एक्सप्रेस-वे प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया से होकर गुजरेगा. पहले चरण में 594 किलोमीटर का निर्माण कार्य किया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में 350 किलोमीटर का निर्माण होगा.
बता दें कि यह पूरा एक्सप्रेस-वे 950 किमी से ज्यादा का होगा. यह पूरे देश में सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा. एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण की योजना बनाई जा रही है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने इसका सर्वे का काम शुरू कर दिया है. इसके पहले चरण का काम पूरा होने के बाद इसके एलाइमेंट सर्वे के लिए एजेंसी का चयन होगा.
यह एक्सप्रेस-वे प्रयागराज में जहां से खत्म होगा, वहां से इसे दूसरा चरण शुरू होगा. यह मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया तक जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक