Rajasthan News: झुंझुनू जिले के सुलताना कस्बे में एक आर्मी जवान ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। दोनों के शव घर में पड़े मिले, जहां महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है।
बुहाना डिप्टी नोपाराम ने बताया कि घटना की सूचना रविवार दोपहर करीब एक बजे मिली थी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय राजेश पुत्र रामस्वरूप के रूप में हुई, जो चारावास, सुल्ताना क्षेत्र का निवासी था और आर्मी में कार्यरत था। राजेश पिछले चार महीने से छुट्टी पर था और पांच दिन पहले ही अपनी पत्नी मंजू कुमारी के साथ सुल्ताना कस्बे में किराए के मकान में रहने आया था। दोनों की कोई संतान नहीं थी।
मंजू के भाई विक्रम कुमार ने ससुर, जेठ, और ननद के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। विक्रम ने बताया कि मंजू की शादी 21 मई 2022 को राजेश से हुई थी, और शादी के बाद से ही ससुरालवाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
पढ़ें ये खबरें भी
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
- कलेक्टर ने 5 साल की मासूम को थप्पड़ जड़ने वाले प्रिंसिपल को हटाया, BEO को किया प्रभार मुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय से की निलंबन की शिफारिश
- MP TOP NEWS TODAY: प्रदेश को 5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, सरकार बाहर के व्यापारियों को बेचेगी अनाज, महाकाल मंदिर के प्रसाद को मिला 5 Star Rating, उमंग सिंघार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें