जम्मू कश्मीर में पहले चरण के चुनाव को महज दो दिन ही रह गए हैं. पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने अगले चरणों के चुनाव प्रचार के लिए 20 स्टार प्रचारकों को मैदान में उता दिया है. जिसमें अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, सांसद अवधेश प्रसाद, सांसद धर्मेन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद जावेद अली, सांसद हरेंद्र मलिक, सांसद इकरा हसन, सांसद प्रिया सरोज, सांसद पुष्पेंद्र सरोज, विधायक कमाल अख्तर, विधान परिषद सदस्य जासमीर अंसारी, पूर्व विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह, राष्ट्रीय सचिव राम आसर विश्वकर्मा और आकिल मुर्तजा का नाम शामिल है.
इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य फरूख सियर, जम्मू एवं कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष जिलालाल वर्मा, जम्मू-कश्मीर खालिद तुफैल डार, जम्मू-कश्मीर महासचिव फैयाज अहमद भट्ट, जम्मू-ककश्मीर प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय अबरोल और जम्मू कश्मीर समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आजम का भी नाम स्टार प्रचारकों में शामिल है.
इसे भी पढ़ें : ‘चाचा को गच्चा दे ही दिया’… कॉमेडियन अभय ने की शिवपाल यादव की मिमिक्री, जानिए ऐसा क्या कहा कि ठहाके लगाते दिखे अखिलेश यादव, देखें VIDEO
बता दें पहले चरण में प्रदेश की 24 विधानसभा सीट पर 18 सिंतबर को मतदान होगा. इसी तरह दूसरे चरण जम्मू कश्मीर की 26 विधानसभा सीटों पर 25 सितंबर 2024 को वोटिंग होगी. तीसरे और आखिरी चरण में जम्मू कश्मीर की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त तक चली और 28 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की गई, जबकि कल शुक्रवार (30 अगस्त) को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी. वहीं इसी तरह दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है. 6 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 9 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. तीसरे चरण में 40 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 5 सितंबर से 12 सितंबर तक चलेगी. 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। अब वोटों की गिनती 4 अक्टूब की जगह 8 अक्टूबर 2024 तक होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें