Tips for Going Back After Vacation: नौकरी पेशावरों को छुट्टियां अक्सर कम ही मिलती हैं. मिलती हैं तो इम्पालइज जी खोलकर इसे इंजॉय करते हैं, लेकिन जब छुट्टी बिताने के बाद काम पर लौटने की बात आती है तो आलस और थकान महसूस होती है. इसका सीधा असर हमारे काम यानी हमारी प्रोडक्टविटी पर पड़ता है.आज हम आपके लिए इसी सब्जेक्ट से संबंधित आर्टिकल लेकर आए हैं, जिसमें हम आपको बताएंगे कि लंबी छुट्टी के बाद जब वापस काम पर जाएं तो कैसे खुद को इसके लिए तैयार करें, जिससे काम में वापसी आसान हो जाएगी.
शेड्यूल बनाकर लौटे अपने जॉब पर
लंबी छुट्टी के बाद काम पर लौटने के लिए आपको मेंटली प्रिपेयर रहना होगा. साथ ही स्लीपिंग पैटर्न में बदलाव लाना होगा. कहने का मतलब है कि आप नियमित नींद का ध्यान रखें. शेड्यूल बनाएं. सही समय पर उठे, नाश्ता, भोजन करें और सही समय पर सोएं. इससे आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. हां, एक बार शेड्यूल तय हो गया मतलब हो गया. Tips for Going Back After Vacation इसे फॉलो करें. आप देखेंगे कि अगले 2-3 दिन में आप फुली एक्टिव हो जाएंगे.
भरपूर पानी पीएं
छुट्टियों में जगह-जगह का खाना, खाने के साथ शराब का सेवन करना. इन सबसे आप लिथार्जिक हो जाते हैं. आप फ्रेश महसूस नहीं करते हैं. ऐसे में आप खुद को हाइड्रेट रखें. यानी दिनभर में 8 से 9 गिलास पानी पिएं. स्मूदी, जूस व कोकोनट वाटर जैसी चीजों का सेवन करें. ये आपको एक्टिव बनाए रखेंगे.
वर्कआउट पर विशेष ध्यान दें (Tips for Going Back After Vacation)
अगर, आप छुट्टियों पर जाने के पहले नियमित वर्कआउट करते थे तो उसे दोबारा से शुरू करें. इसमें कटौती की कोई गुंजाइश नहीं है. वर्कआउट से जल्दी उठना होगा. आलस दूर होगा. इसके साथ ही आप खुद को जोशिला महसूस करेंगे. वर्कआउट कर रहे हैं तो पर्याप्त-नियमित पोषण आहार लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक