आरिफ शेख, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक महिला का कीचड़ भरी सड़क पर दंडवत हो गई, जिसका वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला दंडवत करते हुए मंदिर जा रही थी। इस बीच रास्ते में कीचड़ वाली सड़क आ गई। जिसके बाद उसे इसी जगह से गुजरना पड़ा। इस वजह से उसके कपड़े पूरी तरह गंदगी से सन गए। वहीं अब उन्होंने सिस्टम पर सवाल खड़े कर सड़क बनवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: ‘Video बनाए तो दो झापड़ दे देंगे…’ RTO की गालीबाज महिला आरक्षक निलंबित, पत्रकारों से कहा- महिला हूं… डायल 100 लगा दूंगी, ऐसी की तैसी हो जाएगी

अन्नपूर्णा देवी में आस्था रखती है महिला

दरअसल, बस्ती की एक आदिवासी महिला जो अन्नपूर्णा देवी में अपनी बहुत आस्था रखती है। आज सुबह वह दंडवत करते हुए आचार वाले मोहल्ले से पनवाडा स्थित माता मंदिर के लिए निकली तो बस्ती में कीचड़ भरे रास्तों से उसे गुजरना पड़ा। इस दौरान उस गंदगी में पूरी तरह लिपट गई। उसके सारे कपड़े कीचड़ से सन गए। जिसने भी यह देखा, उसने यही कहा ‘कुछ तो शर्म करो जिम्मेदारों, मंदिरों तक पहुंचने वाले रास्तों को तो सुधरवा दो।’

यह भी पढ़ें: लौकी के सहारे पार हो रही नदी: नहीं देखा होगा बाढ़ से बचने का ऐसा देसी जुगाड़, देखें Video

एक तरफ सनातन को सहारा, दूसरी ओर आस्था पर चोट

एक तरफ प्रदेश सरकार सनातन धर्म को बढ़ावा दे रही है। वहीं दूसरी और कराहल से आई ये तस्वीर धर्मप्रेमियों की आस्था को ठेस पहुंचा रही है। सनातनियों में इस विडियो को देखने के बाद आक्रोश पनपना जाहिर सी बात है। मोहल्लेवासी ने बताया कि हमारी बस्ती में न तो सड़क है और न ही कोई अन्य सुविधा। शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं करवाया गया।

यह भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- ‘बहुत अति मचा ली, अब नहीं चलेगी मनमानी’

महिला ने कहा- शर्म आनी चाहिए,

जानकी बाई का कहना है कि वह हर साल दंडवत करते हुए मंदिर जाती है। वह इसे तो छोड़ नहीं सकती। कीचड़ से सनी हुई सड़कों ओर लाचार सिस्टम से वह परेशान है। इसकी शिकायत कई बार पंचायत सचिव और सरपंच और कराहल सीईओ से भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक न तो हमारी सड़क बनी हैं और न ही हमारे मोहल्ले में किसी को आवास मिला है। जिम्मेदारों की शर्म आनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: मौत से टक्कर! शराबी ने मगरमच्छ को पालतू जानवर की तरह रस्सी से बांधा, पूंछ से पकड़ने लगा, Video देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

क्या बोले जिम्मेदार?

इस मामले में कराहल एसडीएम संजय जैन का कहना है कि करहल सीईओ को अवगत कराया है। सीसी और नाली निर्माण करने के लिए भी बात की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m