Elon Musk on Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर फिर से हमला हुआ है। फ्लोरिडा गोल्फ क्लब में ट्रम्प पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई। ट्रंप के गोल्फ कोर्स में AK-47 से हमला किया गया। मामले में अब दिग्गज बिजनेसमैन एलन मस्क का रिएक्शन सामने आया है। मस्क ने एक्स हैंडल पर लिखा- ‘कमाल है, कोई कमला हैरिस (Kamala Harris) – जो बाइडेन (Joe Biden) की हत्या की कोशिश नहीं कर रहा’। मस्क के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। एक्स पर तरह-तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं। कोई मस्क से सवाल कर रहा है तो कोई समर्थन जता रहा है।
एलन मस्क के ट्वीट पर एक यूजर ने सवाल किया कि वे ट्रंप को आखिर क्यों मारना चाहते हैं। वहीं दूसरे यूजर ने एलन मस्क को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘आपका क्या बिगड़ा है, कोई भी पोस्ट करने से पहले कुछ सोचतें हैं आप?’ एक अन्य यूजर ने लिखा कोई किसी को मारने का प्रयास नहीं कर रहा है। इसके अलावा एक शख्स ने लिखा कि बाइडेन काल में ट्रंप के खिलाफ कई घटनाएं हुई हैं, इनके ऊपर बैन क्यों नहीं लगाया जा रहा। वहीं इस हमले के बाद ट्रंप ने भी ट्वीट किया है।
बाइडन और हैरिस का भी आया समर्थन
मामले में व्हाइट हाउस की तरफ से भी बयान आया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप के आस-पास हुई गोलीबारी की घटना के बारे में राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को जानकारी दी गई है। ट्रंप के सुरक्षित होने की खबर पर राष्ट्रपति ने खुशी जाहिर की है। वहीं कमला हैरिस ने इस घटना की कड़ी निंदा की है, उन्होंने कहा कि अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
ट्रम्प बोले- मैं सुरक्षित हूं, कभी हार नहीं मानूंगा
गोलीबारी की घटना के बाद ट्रम्प ने कहा कि वह पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं। एक फंडरेजिंग ईमेल में उन्होंने लिखा- मेरे करीब गोलियां चलीं, लेकिन अफवाहें फैलने से पहले मैं आपको यह बताना चाहता हूं- मैं सुरक्षित और स्वस्थ हूं!कुछ भी मुझे रोक नहीं सकता। मैं कभी हार नहीं मानूंगा! आपके समर्थन के लिए मैं हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा।
Donald Trump पर फिर हमलाः गोल्फ कोर्स में हमलावर ने AK-47 से गोलियां चलाईं, एक गिरफ्तार
FBI ने जारी किया बयान
एफबीआई ने एक बयान में कहा कि एजेंसी ने “वेस्ट पाम बीच फ्लोरिडा को जवाब दिया है और बताया कि वह इस घटना की जांच कर रही है। एजेंसी ने कहा कि यह मामला पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प की हत्या करने की कोशिश का प्रतीत होता है। अधिकारियों ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि “संदिग्ध के पास एक स्कोप वाली एके-47 राइफल और एक गोप्रो भी था। बंदूकधारी ट्रम्प से लगभग 300-500 गज की दूरी पर था। सीक्रेट सर्विस ने संदिग्ध पर हमला किया और कम से कम चार गोलियां चलाईं। अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि हमलावर ने फायरिंग की थी या नहीं। न्यूयॉर्क टाइम्स और फॉक्स न्यूज ने लॉ एनफोर्समेंट के अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि संदिग्ध की पहचान हवाई के 58 वर्षीय वेस्ले रॉथ के रूप में हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें