दीपक कौरव, नरसिंहपुर। भारतीय किसान संघ के बैनर तले आज नरसिंहपुर के किसानों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिले की कलेक्टर के नाम तहसीलदार करेली को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें किसानों ने अपनी मांगे रखी है। इसके साथ ही किसानों का कहना है कि, अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन का सहारा लेंगे।

BREAKING: भोपाल में पटरी से उतरे मालगाड़ी के पहिए, टला बड़ा हादसा 

भारतीय किसान संघ से जुड़े किसानों का कहना है कि, उन्हें अनाप शनाप बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं। दूसरी ओर जंगली जानवरों से उनकी फसलों को नुकसान हो रहा है और सोयाबीन सहित गन्ना जैसी फसलों का उन्हें वाजिब दाम नहीं मिल रहा हैं। जिसे लेकर आज किसानों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिले की कलेक्टर के नाम तहसीलदार करेली को ज्ञापन सौंपा है।

पीएम मोदी से मिले सीएम डॉ मोहन यादव: MP में क्लीन व ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को करेंगे प्रस्तुत

जिसमें किसानों ने मांग की है कि, सोयाबीन के दाम 6 हजार क्विंटल, गन्ना 400 क्विंटल होना चाहिए और बिजली के बिल बाजिव आने चाहिए। इसके साथ ही जंगली जानवरों से उनकी फसलों को होने वाले नुकसान से बचने के उपाय सरकार को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वो हुए कहा है कि उनकी मांगे जल्द पूरी की गई तो उग्र आंदोलन करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m