सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पार्षद की धमकी से ASI ने खुद की वर्दी फाड़ डाली। इतना ही नहीं वर्दी के बाद पेंट भी उतारने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि यह घटना 8 महीने पुरानी बताई जा रही है। लेकिन यह सीसीटीवी फुटेज लीक कैसे हुआ ? इसे लेकर एसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, घर के सामने नाली और सड़क निर्माण रोकने को लेकर विवाद हो गया था। इसे हल करने के लिए पार्षद अर्जुन गुप्ता तहसीलदार इंस्पेक्टर (TI) के दफ्तर पहुंचे थे। जहां टीआई के चैंम्बर में नाली विवाद को लेकर चर्चा चल रही थी। इस दौरान पार्षद, टीआई और नगर निगम के अधिकारियों के सामने ASI विनोद मिश्रा की वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। यह सुनकर एएसआई ने अपना आपा खो दिया।

ये भी पढ़ें: BJP विधायक और उपाध्यक्ष में तनातनी: अब गाली-गलौज करते ऑडियो वायरल, शोरूम को लेकर विवाद 

पार्षद की बात पर गुस्सा होकर ASI विनोद मिश्रा ने सबके सामने ही अपनी वार्दी उतार दी। इतना ही नहीं वर्दी के बाद वे अपना पेंट भी उतारने लगे। हालांकि वह मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वर्दी फाड़ने के आरोप में एसपी ने मामले में कार्यवाही भी कर चुकी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m