संदीप शर्मा, विदिशा।  मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि अब वह मंदिर को भी अपना निशाना बना रहे हैं। जिले की ग्यारसपुर में देर रात चोरों ने बांके बिहारी मंदिर के साथ एक के बाद एक मंदिर में धावा बोला। जहां से लाखों रुपए के भगवान के मुकुट लेकर फरार हो गए।

ग्यारसपुर के प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। जहां पहले मंदिर के पुजारी आनंद स्वरूप महाराज की गर्दन पर कुल्हाड़ी रखकर चोरों ने मंदिर की चाबी छीनी फिर लड्डू गोपाल का मुकुट चुराकर फरार हो गए। इसके साथ ही मानसरोवर घाट पर स्थित प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर से भी चांदी का मुकुट चुरा ले गए। इस मंदिर में भगवान राम, माता जानकी और लक्ष्मण जी के साथ लड्डू गोपाल विराजमान हैं। मंदिर के सामने स्थापित हनुमान जी महाराज की विशाल प्रतिमा के सिर पर रखा चांदी का मुकुट भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा और उसे भी चुरा कर ले गए। वहीं, पहाड़ी पर स्थित मां बिजासन देवी मंदिर के गर्भगृह के ताले भी टूटे हुए मिले हैं।

धार्मिक जुलूस के दौरान विवाद: पथराव में एक व्यक्ति घायल, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग   

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई। जल्द ही डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है। श्री बांके बिहारी मंदिर के पुजारी आनंद स्वरूप महाराज ने बताया कि उन्होंने तीन चोरों को देखा है। घटना के बाद मंदिरों पर ग्रामीणों भी भीड़ लग गई है। ग्यारसपुर में पहली बार इस प्रकार की घटना देखने में आई है। जहां पर एक साथ इतने मंदिरों में चोरी हुई हो। लाखों रुपए के भगवान के मुकुट चोरी का अनुमान है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m