रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में दो किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि चार दोस्त नदी में नहाने गए थे। इस दौरान दो किशोर गहरे पानी में समा गये। वहीं इस घटना से परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल शवों को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कामय कर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरी घटना कुक्षी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को चिपराटा गांव में चार दोस्त नहाने गए थे। दो किशोर नहाकर नदी से बाहर निकल गए। वहीं रोशन पिता महेंद्र (9) डूबने लगा, जिसे बचाने के रवि पिता दिनेश (17) ने नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान वह भी पानी में डूब गया।

ये भी पढ़ें: घर में नहीं था शौचालय तो महिला ने कोर्ट में लगा दी तलाक की अर्जी, अब कोर्ट ने ऐसे कराई सुलह

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किशोरों के शवों को नदी से बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के लिए कुक्षी के सिविल अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि ग्राम लोहारा निवासी रोशन अपने रिश्तेदार के घर आया था। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर मिली युवक की लाश: 2 दिन पहले घर से निकला था, हत्या या हादसे के बीच उलझी गुत्थी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m