Diljit Dosanjh Concert: 26 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जाने माने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के मेगा कॉन्सर्ट होने जा रहा है। दिलजीत के फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। इसे लेकर टिकटों के लिए इतनी मारामारी है कि लोग एक लाख रुपये तक देने के लिए तैयार हैं। ऐसे में फ्रॉड करने वालों की नजरें भी इस पर जम गई हैं। अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लोगों को खास चेतावनी जारी की है, जिससे लोग बेवकूफ न बन जाएं। दिल्ली पुलिस ने लोगों को कॉन्सर्ट टिकट का वादा करने वाले लिंक से जुड़े ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने के लिए सचेत (Delhi Police warning Diljit Dosanjh concert) किया है। वहीं इस पोस्ट को दिलजीत दोसांझ ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाया है।
आतिशी बनीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, AAP विधायक दल की बैठक में चुनी गईं नेता- Atishi Marlena
दिल्ली पुलिस के ऑफ़िशियल X हैंडल ने दिलजीत के मशहूर गाने बॉर्न टू शाइन पर आधारित एक कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया. वीडियो में लिखा- गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए ग़लत लिंक पर पैसे देकर अपना बैंड न बजाना. कैप्शन में लिखा, पैसे-पुसे बारे सोचे दुनिया, अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचे दुनिया
बता दें, बॉर्न टू शाइन गाने में एक लाइन है- ओह्, पैसे-पुसे बारे बिल्लो सोचे दुनिया! इसी तर्ज पर अब दिल्ली पुलिस ने चेतावनी वाला वीडियो शेयर किया है। इस क्रिएटिव चेतावनी को ना सिर्फ़ फ़ैन्स पसंद कर रहे हैं, बल्कि ये ख़ुद दिलजीत दोसांझ को भी पसंद आया है। दिलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में इसका स्क्रीनशॉट लगाया है। दिल्ली पुलिस के लिए सम्मान वाला इमोजी पोस्ट किया। फिलहाल पुलिस का ये अनोखा तरीका सभी लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है और पोस्ट वायरल हो रहा है।
इंडिया में दिल-लुमिनाति टूर
दिलजीत दोसांझ अपने आगामी दिल-लुमिनाती इंडिया टूर 2024 के लिए काफ़ी एक्साइटेड हैं और उनके फ़ैन्स भी। दरअसल, ये टूर 2.5 लाख टिकटों की बिक्री के साथ भारत में अब तक का सबसे ज़्यादा कमाई करने वाला कॉन्सर्ट टूर बन गया है। दिलजीत, ग्लोबल सिंगिंग सेंशेसन बन गए हैं। वो फिलहाल अपने इंटरनेशनल म्यूज़िक टूर पर हैं. दिल-लुमिनाती इंडिया टूर 26 अक्टूबर को नई दिल्ली में उनके परफ़ॉर्मेंस के साथ शुरू होगा। इसके बाद हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और दूसरे शहरों में भी परफ़ॉर्मेंस होंगे। 29 दिसंबर को गुवाहाटी में एक शो टूर ख़त्म होगा। मीडिया रिकॉर्ड्स के मुताबिक़, मांग को देखते हुए मेकर्स टूर में और शहरों को जोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं।
दो मिनट में सोल्ड आउट
दिलजीत दोसांझ का क्रेज कुछ इस तरह का है कि उनके कॉन्सर्ट की टिकटों के लिए जब विंडो ओपन हुई तो दो मिनट में ही सारे टिकट सोल्ड आउट हो गए। यही वजह है कि लोग अब किसी भी तरह का जुगाड़ लगाकर टिकट हासिल करना चाहते हैं। यहां तक कि दिलजीत के कुछ फैंस टिकट के लिए लाखों रुपये देने के लिए भी तैयार हैं। ऐसे में ऑनलाइन ठग भी लोगों को आसानी से अपना निशाना बना सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें