कोरापुट : विशाखापत्तनम-दुर्ग (रायपुर) वंदे भारत एक्सप्रेस, जो ओडिशा के रास्ते चलेगी, 20 सितंबर से चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम अहमदाबाद से ट्रेन के उद्घाटन समारोह में वर्चुअली हरी झंडी दिखाई।
यह सेमी-हाई-स्पीड वातानुकूलित ट्रेन छत्तीसगढ़ के दुर्ग और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के बीच की दूरी को केवल आठ घंटे में पूरा करेगी, जो वर्तमान 11 घंटे की यात्रा के समय से उल्लेखनीय कमी है। ओडिशा में, ट्रेन खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटलागढ़, केसिंगा और रायगढ़ा में रुकेगी। यह राज्य से गुजरने वाली छठी वंदे भारत होगी।
15 सितंबर को, ओडिशा को दो और सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें मिलीं, जब पीएम ने रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बरहामपुर-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस और राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।

मोदी ने मई 2023 में पुरी और हावड़ा के बीच ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। दूसरी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन सेवा का उद्घाटन सितंबर 2023 में पुरी-राउरकेला मार्ग पर और तीसरी, विशाखापत्तनम को भुवनेश्वर से जोड़ने वाली, इस साल मार्च में किया गया था।
- IPL 2025: 2 मैच हार चुकी CSK का बड़ा फैसला, बीच सीजन इस खिलाड़ी को बुलाया, मुंबई के लिए मचा चुका है तबाही
- पुलिस ने नकली तंबाकू गिरोह का किया भांडाफोड़: पुलिस ने 3 तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 60 से अधिक बोरियों में भरा लाखो की कीमत का माल जब्त
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई