Rajasthan News: बीकानेर में इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने को लेकर एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की डंडे से पिटाई कर दी. इसके बाद महिला ने पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी. यह घटना बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है. पुलिस महिला को पीबीएम हॉस्पिटल लेकर गई, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने महिला के पार्टनर को हिरासत में लिया है, जबकि महिला ने एक अन्य युवक पर भी मारपीट का आरोप लगाया है.

युवक का आरोप है कि महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी. बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि महिला शादीशुदा है और वह पिछले 6 महीनों से अपने पार्टनर के साथ रह रही थी. विवाद की शुरुआत इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने से हुई, जिसके बाद युवक ने महिला की पिटाई कर दी. पीड़िता का कहना है कि उसे लोहे की रॉड से मारा गया है, जिससे उसके शरीर पर गहरे चोट और खरोंच के निशान हैं.
महिला ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. एक अन्य युवक के बारे में भी जांच की जा रही है. मामले की जांच सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज को सौंपी गई है.
पढ़ें ये खबरें भी
- IPL 2025: 2 मैच हार चुकी CSK का बड़ा फैसला, बीच सीजन इस खिलाड़ी को बुलाया, मुंबई के लिए मचा चुका है तबाही
- पुलिस ने नकली तंबाकू गिरोह का किया भांडाफोड़: पुलिस ने 3 तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 60 से अधिक बोरियों में भरा लाखो की कीमत का माल जब्त
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई