महोबा की चरखारी सीट से बीजेपी विधायक बृजभूषण सिंह राजपूत ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हाल ही में चरखारी में एक व्यापारी की हत्या के मामले में उन्होंने पुलिस पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज मौजूद होने के बावजूद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. बृजभूषण सिंह ने कहा कि डीजीपी से मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार के साथ खड़े होकर उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए. 9 सितंबर को अनिल चौरसिया की हत्या के मामले में आरोपियों का नरम रुख अपनाने पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई.
विधायक ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्हें खुद अधिकारियों के पास दौड़ना पड़ रहा है और उन्होंने इस मामले में थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री की कोशिशों के बावजूद पुलिस की कार्रवाई में कोई ठोस परिणाम नहीं मिल रहा है. बृजभूषण सिंह का कहना है कि जब तक पुलिस और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वे चुप नहीं बैठेंगे. इस मामले ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है, जहां विपक्षी दल सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘सपा में आ गई औरंगजेब की आत्मा’, अखिलेश के मठाधीश और माफिया वाले बयान पर CM योगी का करारा प्रहार, राहुल गांधी पर भी बोला हमला
किसके इशारे पर ये नरम रुख अपना रही पुलिस- बृजभूषण
बता दें कि चरखारी में 9 सितंबर को इलेक्ट्रिक उत्पादों को ठीक करने की दुकान चलाने वाले अनिल चौरसिया की रेप मामले में पैरोल पर छूटे सजायाफ्ता धीरेंद्र सिंह और बॉबी राजा ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी. जिसमें दोनों आरोपी पहले अनिल चौरसिया से बात करते दिखते हैं और फिर सीने से तमंचा सटाकर गोली मार देते हैं. आरोप है कि इस घटना का सीसीटीवी फ़ुटेज होने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. बृजभूषण सिंह का कहना है कि पुलिस किसके इशारे पर आरोपियों के खिलाफ नरम रुख अपना रही है. इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक और दूसरे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक