मिथिलेश गुप्ता, जशपुर। जिले के सोनगेरसा इलाके में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां कैलाश गुफा से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप वाहन पलट गई। वाहन में करीब 25 से 30 लोग सवार थे, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक सभी घायल कोटबा सराईटोली के निवासी हैं। प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटा है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।

CM कार्यालय ने लिया हादसे का संज्ञान

जशपुर के बगीचा क्षेत्र में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने त्वरित संज्ञान लिया है। सीएम कार्यालय से जारी अपडेट के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही कैंप कार्यालय बगिया ने तत्काल कार्रवाई की। जिला प्रशासन को घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम भेजी गई है, और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H