एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां चाचौड़ा थाना क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक मैनेजर की बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार वह बुधवार को बैंक से घर जाने के लिए निकले थे, लेकिन शाम को घर नहीं पहुंचे। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

सेना के जवानों की दबंगईः पूर्व पार्षद को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए, गाली गलौज के साथ दी जान से मारने की धमकी, आक्रोशित लोगों ने घेरा थाने

गुना के चांचौड़ा में जिला सहकारी बैंक में पदस्थ बैंक मैनेजर मधुसुदनगढ़ के रहने वाले मनोज विश्वकर्मा (35) का शव नदी में कार के अंदर मिला है। वह हर दिन मधुसूदनगढ़ से चांचौड़ा अप डाउन करते थे। रोज की तरह बुधवार की सुबह भी वह घर से बैंक के लिए निकले। दिन भर बैंक में काम करने के बाद वे शाम 6:30 बजे अपने घर के लिए निकले। इन बीच उन्होंने अपने दोस्त को बीनागंज में बस स्टैंड पर ब्यावरा जाने वाली बस में बिठाया। फिर कार से मधुसूदनगढ़ के लिए रवाना हो गए।

देर रात तक जब वो घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस ने इसकी जांच शुरू की, इसके बाद आज सूचना मिली भेंसुआ गांव के पास नाले में एक कार पड़ी हुई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाले से बॉडी को निकाला।

BJP के सदस्यता अभियान में इंदौर ने मारी बाजी: दूसरे नंबर पर मल्हारगढ़ तो जबलपुर की कैंट विधानसभा ने 53% के साथ संभाग में किया टॉप, देखें टॉप 10 सूची

मामले को लेकर चाचौड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि, तेज रफ्तार होने के कारण कार पेड़ से टकरा कर नदी में गिर है। वहीं पानी ज्यादा होने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m