अनिल सक्सेना, रायसेन। लंबे समय से वेतन वृद्धि की मांग को लेकर जिलेभर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने आज परेशान हो कर आंदोलन की राह पकड़ ली है। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है।

दरअसल, विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश की बीजेपी सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्येक साल वेतन बढ़ाने की घोषणा की थी। आश्वासन के बाद तब आंदोलन को विराम किया गया था। साथ ही एक जुलाई से इसका एरियर देने के निर्देश दिए थे। लेकिन रायसेन जिले के महिला बाल विकास अधिकारी एरियर नहीं दे रहे।

भोपाल में बच्ची से दुष्कर्म का मामला: स्कूल की मान्यता होगी रद्द, आरोपी ‘डैडी अंकल’ को भेजा गया जेल, कल CM डॉ मोहन ने सख्त कार्रवाई के दिए थे निर्देश

कार्यकर्ताओं का कहना है कि, अधिकारी से शिकायत करो तो वह अभद्र व्यवहार करते हैं। अधिकारी ने अगस्त से एरियर देने की बात कही थी। जबकि जुलाई से एरियर देना है। जिला मुख्यालय पर एकत्र हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर जमकर नारेबाजी की। फिर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

एंबुलेंस चालकों की मनमानीः मेडिकल अस्पताल में पर्ची बनवाने के बाद भी निजी अस्पताल में कराया भर्ती, दो चालक समेत 3 कर्मी बर्खास्त, जोनल मैनेजर को नोटिस

जिसमें कहा है कि, सालों से बढ़े वेतन का आश्वासन दिया जा रहा हैं। लेकिन बढ़ा हुआ वेतन अब तक नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन देने जिले के बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दो किमी पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदेश के 55 जिलों में वेतन की बढ़ी राशि दी जा रही है, लेकिन रायसेन जिले में बढ़ी हुई राशि का एरियर नहीं दिया जा रहा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m