अनूप मिश्रा, बहराइच. कोटिया गांव में एक दुखद घटना सामने आई है. जहां एक 17 वर्षीय किशोरी मोनी बाजपेयी, दैनिक क्रिया के लिए निकली थी. बुधवार शाम करीब 7 बजे पैर फिसलने से वह गहरे पानी में गिर गई. घटना हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटिया के पास स्थित पुल के करीब हुई. जहां किशोरी का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी.
आसपास के लोगों ने इस घटना को देखा और शोर मचाया. जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. कई घंटों की तलाश के बावजूद किशोरी का अब तक कोई अता पता नहीं है.
इसे भी पढ़ें : बेपटरी हुई व्यवस्थाः मथुरा मालगाड़ी हादसे के 15 घंटे बाद भी रूट नहीं हुआ शुरू, रात भर चलता रहा राहत कार्य
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष हरदी सुरेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार महसी सौरभ सिंह और क्षेत्रीय लेखपाल उदय प्रताप मौके पर पहुंचे. प्रशासन गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश कर रही है. लेकिन खबर लिखे जाने तक किशोरी का पता नहीं चल पाया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक