गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित बयान पर भड़के कांग्रेसियों के पुतला दहन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पुतला दहन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल जाया गया है. इसे भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- विदेशों में जाकर देश का सम्मान गिराने का कर रहे काम…
बता दें कि कि रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के राहुल गांधी को आतंकवादी कहने और शिवसेना के विधायक संजय गायकवॉड के राहुल गांधी का जीभ काटने पर 11 लाख का इनाम की घोषणा के विरोध में कांग्रेस ने पुतला दहना का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. पेण्ड्रा के दुर्गा चौक में कांग्रेस ने पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया था.
पुलिस की चौक-चौबंद व्यवस्था थी. कांग्रेस ने तयशुदा कार्यक्रम के तहत पुतला दहन करते हुए पोस्टर डाला, जिसे पुलिस को हटाने से रोकने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष दौड़े और जलते हुए पुतले की चपेट में आ गए, जिन्हें पुलिस ने पुतला बुझाने के लिए लाए गए पानी से बुझाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक