लखनऊ. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शाहजहांपुर दौरे पर रहेंगे. पूर्व राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. पूर्व राष्ट्रपति सुबह 10 बजे रिलायंस हेलीपैड पहुंचेंगे. 10 बजकर 30 मिनट पर बाबू जी के आश्रम पहुंचेंगे. श्री रामचंद्र मिशन आश्रम में पूर्व राष्ट्रपति का कार्यक्रम होगा. इसके अलावा वे मंत्री सुरेश खन्ना के आवास पर भी जाएंगे.
गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. आज सीएम मंदिर में पूजा अर्चना और गौसेवा करेंगे. इसके बाद सीएम जनता दर्शन लगाएंगे. इसके अलावा मंदिर में चल रहे साप्ताहिक पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे.
भूपेंद्र चौधरी का अमेठी दौरा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी आज अमेठी दौरे पर रहेंगे. जहां वे बीजेपी सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे. भूपेंद्र जगदीशपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala LIVE Darshan 20 September: श्री रामलला सरकार का हुआ दिव्य श्रृंगार, कीजिए अलौकिक दर्शन
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे बुलंदशहर
हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बुलंदशहर पहुंच हैं. आज सुबह वे खुर्जा में व्यापारी और वकीलों से संवाद करेंगे. गुरुवार को उन्होंने पूर्व सैनिकों से संवाद किया था. उनके साथ भोज भी किया था. वहीं PWD गेस्ट हाउस में सांसद त्रिवेंद्र रावत विश्राम करेंगे.
हाईटेक होगा महाकुंभ
सरकार प्रयागराज महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी में है. स्नानर्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को हाईटेक बनाया जा रहा है. पानी में निगरानी के लिए अंडर वाटर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. जल की सतह में पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड की तैनाती होगी. अंडर वाटर सेफ्टी के उपकरणों की खरीदारी को लेकर बजट स्वीकृत किया गया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक