वक्फ बिल 2024 (waqf bill 2024) को केंद्र सरकार ने 8 अगस्त 2024 को लोकसभा में पेश किया था, जिसके बाद इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. अब जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह, उर्फ राजा भैया ने वक्फ बोर्ड पर अपनी चिंता व्यक्त की है.
गुजरात के राजकोट में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की अवधारणा केवल भारत में ही मौजूद है, जबकि दुनिया के अन्य इस्लामिक देशों में ऐसा कोई बोर्ड नहीं है. राजा भैया ने यह भी कहा कि वक्फ से संबंधित निर्णय केवल वक्फ की अदालतों द्वारा ही लिए जाने चाहिए, जिससे अन्य न्यायालयों का अधिकार और सीमा समाप्त हो जाती है. इस बयान के माध्यम से राजा भैया ने वक्फ बोर्ड की प्रासंगिकता और उसके अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाए हैं.
इसे भी पढ़ें : हॉस्टल इंचार्ज का Video वायरल, छात्रा को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा, चीखती-चिल्लाती रही सहेलियां
राजा भइया ने कहा कि ‘वक्फ बोर्ड एक नोटिस आपको दिया कि ये संपत्ति वक्फ की है. अगर आपको आपत्ति करना है तो उनका प्रदेश में एक कार्यलय है वहां जाकर आपत्ति कीजिये. अगर एक साल में आपने कोई जवाब नहीं दिया तो माना जाएगा की आपको कोई आपत्ति नहीं हैं. आपका घर, आपका गांव, आपकी जमीन वक्फ की है. वो वक्फ की संपत्ति घोषित हो जाएगी. ये लिखा पढ़ी में है. आज इसके पक्ष में मतदान भी कराया जा रहा है. मौलाना लोग इसमें मोबाइल के माध्यम से इसमे मतदान करा रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि इसमें हम सबको मुखर होना चाहिए. राष्ट्र रक्षा का दायित्व सिर्फ राजनेताओं का नहीं है. अगर आज हमारे नेता ये कठिन निर्णय ले रहे हैं तो उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. आज हम जितने महापुरुषों को नमन करते हैं, उन्होंने कभी अपने लिये लड़ाई नहीं लड़ी. उन्होंने देश की रक्षा, संस्कृति की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी. अकबर दी ग्रेट की वजह से एक साथ सोलह हजार माताओं ने अग्नि कुंड में कूदकर अपनी जान दी थी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक