Delivery Boy Suicide In Chennai: ”कस्टमर के डांटने के बाद मैं आहत हो गया था. यही मेरे सुसाइड की वजह है. जब तक ऐसी महिलाएं मौजूद रहेंगी, तब तक और अधिक मौतें होंगी… ये अंतिम शब्द उस डिलीवरी बॉय की है, जो अब इस दुनिया में नहीं है। मामला तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) की है। यहां महिला ग्राहक की डांट से आहत डिलीवरी बॉय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक कोलाथुर निवासी छात्र पवित्रन बी. कॉम में पढ़ने के साथ साथ घर खर्च चलाने के लिए फूड डिलीवरी का काम करते था। 11 सितंबर को सामान की डिलीवरी के लिए वह कोराट्टूर में एक ग्राहक के पते पर पहुंचे, लेकिन घर को खोजने में उन्हें थोड़ी सी देर हो गई। इस कारण महिला ग्राहक ने डिलीवरी बॉय पवित्रन से बहस की और बुरा भला कह दिया। इसके साथ ही डिलीवरी मोबाइल ऐप पर पवित्रन की शिकायत कर दी।
यह मामला तब और बढ़ गया जब डांट फटकार से बाहर डिलीवरी बॉय पवित्रन ने 13 सितंबर को पत्थर फेंककर ग्राहक के घर की खिड़की का कांच फोड़ दिया। इसी घटना के बाद फरियादी ग्राहक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की।
इस पूरे घटनाक्रम के बीच बुधवार को पवित्रन अपने घर में फांसी से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर कोलाथुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए किलपौक सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो फूड डिलीवरी बॉय पवित्रन मरने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़कर गया है। पवित्रन के घर से बरामद नोट में उसने अपना दर्ज व्यक्त किया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें