अनूप मिश्रा, बहराइच. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार को बहराइच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार में दंगाइयों का सम्मान होता था और जाति के आधार पर मुआवजा दिया जाता था. मंत्री शाही ने कहा कि अखिलेश यादव अक्सर तथ्यों से परे बयान देते हैं और दंगाइयों का समर्थन करते हैं.
मंत्री ने मुजफ्फरनगर दंगों का हवाला देते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री कार्यालय में दंगाइयों को बुलाकर उनका सम्मान किया और उन्हें भोजन भी कराया था. मंत्री शाही ने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य करती है. जबकि सपा सरकार के समय जाति देखकर फैसले लिए जाते थे.
इसे भी पढ़ें : कहानी सपा नेत्री की : फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, फिर कर ली शादी, अब पति ने जूही पर लगाया ब्लैकमेलिंग और पेट्रोल पंप कब्जाने का आरोप
शाही ने कहा कि जनता ने अखिलेश यादव को उनके कारनामों की सजा दी और उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया. भविष्य में भी जनता ही उन्हें उचित जवाब देगी. इसके बाद मंत्री शाही बहराइच के महसी क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक