कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में डेंगू का कहर देखने के लिए मिल रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर डेंगू के 28 नए मरीज सामने आए हैं। 268 सैम्पल की जांच में 28 मरीजों को डेंगू की पुष्टि हुई, जिसमें 21 ग्वालियर और 7 बाहरी जिलों के मरीज है। इन्हें मिलाकर अब ग्वालियर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 491 हो गया हैं। वही सितंबर महीने में ही अब तक 268 डेंगू मरीज मिल चुके है।

खराब सड़क को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, वाहन चालकों का फूलों की माला पहनाकर किया सम्मान 

जनवरी से सितंबर तक डेंगू से जुड़े आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 7 हजार 708 डेंगू के संदिग्ध मरीजों के सैम्पलों की जांच में अब तक 476 डेंगू पॉजिटिव मिल चुके है। वहीं डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा 4 लाख 194 घरों का सर्वे किया गया है।

अन्नदाता परिवारों को सरकारी मददः ग्वालियर के 6 किसानों परिवार के लिए 24 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

जिसमें 11 हजार 983 घरों में डेंगू का लार्वा टीम को मिला। जिसे तुरंत नष्ट कराया गया। वहीं से जुड़ी लापरवाही बरतने वाले लोगों से हजारों रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m