Rajasthan News: जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक दिन पहले वादा किया कि अगले कुछ माह में 40 से 50 हजार भर्तियां और आएंगी। सीएम के लक्ष्य को पूरा करने के लिए चिकित्सा विभाग ने कमर कसी है। विभाग ने अगले साल जून तक करीब 45 हजार पदों पर पदस्थापन और नई भर्तियों का प्लान बनाया है। इनमें नर्सिंग आफिसर, फार्मासिस्ट, एएनएम और लैब टेक्नीशियन की भर्तियां हजारों में होगी।

ufvnibg8_rajasthan-cm-bhajan-lal-sharma_625x300_18_December_23

प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी एंड मेडिकल साइसेंज (आरयूएचएस) में अगले साल जून है। में स्पेशिएलिटी के 400 डॉक्टर्स की भर्ती होगी। गजेडेट-नॉन गजटेड के के 6,500 पदों पर भर्ती होगी। राजमेस कॉलेजों में 3016 पदों पर भर्तियां होना तय किया गया है।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में अब तक सहायक रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन के 3108 पदों पर पोस्टिंग दी गई। इसके अलावा एएनएम के 4,047 पदों पर भी भर्ती पूरी हो चुकी और ज्वाइनिंग भी दी जा चुकी। विभाग के अफसरों ने बताया कि नवंबर में नर्सिंग ऑफिसर के करीब 8 हजार 700 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा मेडिकल आफिसर के डेन्टल-हॉस्पिटल केयर टेकर के 264 पदों पर पोस्टिंग होगी।

दिसंबर में फार्मासिस्ट के 3066 और मेडिकल ऑफिसर के 1220 पदों पर पोस्टिंग का प्लान जनवरी 2025 तक प्रदेश में एएनएम के 3058 और सीएचओ 5,260, नर्सिंग ऑफिसर के 2338 पदों पर भर्ती होगी। फरवरी और मार्च 2025 में प्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 10888 पदों पर भर्तियां होना तय है।

पढ़ें ये खबरें भी