सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश के डबरा में अचानक घर से दो मासूम बच्चे गायब हो गए। जिसके बाद मां ने थाने पहुंच कर शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम बच्चों की ढूंढने निकल गई। तभी बच्चों की सूचना मिली और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों बच्चों को ढूंढ निकाला।

सड़क हादसे में तीन मौतः बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, दोनों ने तोड़ा दम, कंटेनर ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर ही मौत

जानकारी के अनुसार, गुमशुदा हुए डबरा निवासी मयंक रावत (8) और प्रभिका रावत (10) अचानक घर से गायब हो गए। तभी उनकी मां आरती रावत सिटी थाने पहुंची और बच्चों की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने दोनों बच्चो को लेकर अपहरण का मामला दर्ज किया। इसके साथ ही पुलिस टीम को बच्चे ढूंढकर लाने के लिए लगा दिया।

‘भाजपा की दलाली करने वाले कलेक्टर-अधिकारी कांग्रेस के रडार पर’, उमंग सिंघार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- अगर कलेक्ट्री करना है तो…

तभी पुलिस को सूचना मिली की दो मासूम बच्चे रेलवे स्टेशन पर रोते हुए घूम रहे हैं। जिन्हें पुलिस थाने लाई और परिजनों के सुपुर्द किया। थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि, मामला बच्चों से जुड़ा हुआ था, इसलिए अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई। फिलहाल बच्चे डरे और सहमे हुए हैं। उनके साथ क्या घटनाक्रम हुआ उसको लेकर बाद में पूछताछ की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m