संदीप शर्मा, विदिशा। क्या आपने ऐसा रिमोट देखा है, जिससे कांटे को कंट्रोल किया जा सकता है. एक ऐसा ही मामला सामने विदिशा जिले से सामने आया है. जहां फेब्रिकेशन वर्कशॉप संचालक ने बुरादा खरीदने वाले एक शख्स को धोखाधड़ी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. वह रिमोट से अधिक वजन को कम कर रहा था.

दरअसल, अहमदपुर रोड स्थित उन्नति इंजीनियरिंग फेब्रिकेशन वर्कशॉप के संचालक संजय जैन ने बताया कि आज उसके पास बुराद खरीदने वाला शख्स आया था. उसने बुरादा तौल कर उसका वजन 32 किलो बताया. जिस पर संचालक ने कहा कि तौल कांटे में वजन ज्यादा दिख रहा है. जबकि खरीदार का कहना था कि बुरादे में वजन कम ही होता है.

इसे भी पढ़ें- ‘मेरी समस्या का एक ही हल है, महाकाल…’, भाई को Whatsapp मैसेज कर लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस

इधर संचालक का कहना है कि वह बार-बार अपनी जेब में हाथ डाल रहा था. जिसके बाद संचालक ने खरीदार के जेब में डाला तो उसे रिमोट मिला. जब बुरादे का वजन दूसरी जगह गया तो उसका वजन 50 किलो निकला. संचालक की मानें तो उसने सुना था कि रिमोट से तौल कांटे को कंट्रोल किया जा सकता है. शक होने पर उसने जेब में हाथ डाला और शक सच्चाई में बदल गई.

इसे भी पढ़ें- SI पर गिरी निलंबन की गाज: एसपी ने की कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला

इस संबंध में जब कबाड़ा खरीदने वाले से बात की गई तो उसका कहना था कि उसके पास जो रिमोट है वह केवल उसी की मशीन को कंट्रोल कर पता है. अन्य मशीनों में नहीं चल पाता है. उसने यह बात कबूल की कि वह खरीदते वक्त इस रिमोट का इस्तेमाल किया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m