कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में दो दिवसीय आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन का आज शुभारंभ हुआ। आरोग्य भारती मध्य भारत प्रांत के सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्चुअल किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने की। कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के आयुर्वेद सलाहकार डॉ.कौस्तुभ उपाध्याय भी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लेवल पर काम करने वाला संगठन

दरअसल आरोग्य भारती संस्था स्वास्थ्य क्षेत्र में राष्ट्रीय लेवल पर काम करने वाला एक संगठन है जो देश में 24 अलग-अलग विषयों में 800 से अधिक जिलों में काम कर रहा है। इसी की जानकारी के साथ आगामी कार्य योजना तैयार करने सम्मेलन का आयोजन किया गया। सीएम डॉ यादव ने कहा कि “जब मैं उच्च शिक्षा मंत्री था, तब मैं कोविड के दौर में खूब काढ़ा पिया करता था। आयुर्वेद हमेशा से लोगों को जीवन देता आया है। सरकार औषधि की खेती को बढ़ावा दे रही है, मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेद कॉलेजों की संख्या भी बढ़ा रही है। प्राइवेट कॉलेज इस साल 12 खोलने जा रही है। इसके साथ ही सरकार मेडिकल टूरिज्म को भी डेवलप कर रही है।

श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए जुटे

कहा कि “मैं कुंभ की नगरी से हूं, इसलिए उम्मीद करता हूं, आपकी बैठक से जरूर अमृत निकलेगा, जो नवाचार इसके जरिये करे उससे सरकार से अवगत कराएं, सरकार साथ खड़ी होगी। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने कहा कि आरोग्य भारती निरोगी भारत का संकल्प लेकर काम कर रही है। ग्वालियर को इस सम्मेलन के लिए चूना यह खुसी की बात है। सभी लोग मिलकर भारत को स्वस्थ बनाने के साथ श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए जुटे हुए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m