सुरेंद्र जैन,धरसीवां। धरसीवां के ग्राम मुर्रा से होकर बहने वाली खारुन नदी में पानी के तेज बहाव में एक युवक बह गया। यह घटना आज सुबह करीब नौ बजे की बताई जा रही है। युवक का नाम मनीष चक्रधारी (उम्र 20 साल) है जो की मुल रुप से राजधानी रायपुर का निवासी है, आज सुबह वह नदी के पास मौजुद नाले के पास फंसी अपने पिता की बाइक लेने के लिए गया था। पैदल नाला पार करते वक्त अचानक पानी का बहाव बढ़ने से वह बीच में ही फंस गया, इस दौरान पास ही में मौजुद बड़े भाई ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन मनीष पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। इसके बाद उसने आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी।

परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दिनभर युवक तलाश करती रही, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। ग्राम पंचायत के सरपंच गोवर्धन ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम पानी में खोजने वाला कैमरा लेकर नहीं आई थी। अब कल सुबह फिर से नदी में युवक की खोज की जाएगी।

सूचना के 3 घंटे बाद पहुंची SDRF

मनीष के परिजनों ने पुलिस और SDRF पर लापरवाही का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि घटना आज सुबह करीब 9 बजे घटीत हुई जिसके तुरंत बाद उन्होने मदद के लिए स्थानीय थाना प्रभारी को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होने फोन नहीं उठाया। इसके बाद जब मनीष के परिजनों ने विधायक अनुज शर्मा को फोन कर पुरी बात बताई, जिसके बाद विधायक शर्मा ने थाना प्रभारी को कॉन्फ्रेंस लेकर बात की, इसके बाद करीब 10:30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और SDRF को मौके पर बुलाया, लेकिन SDRF की टीम करीब 3 घंटे बाद मौके पर पहुंची। अगर टीम जल्दी मौके पर पहुंचती तो मनीष को ढूंढने में आसानी होती।

बता दें कि मनीष चक्रधारी का परिवार पिछले कई सालों से रायपुर के गुढ़ियारी में रह रहा है और बरतनारा मुर्रा रोड पर भी उलका घर है, जिसके कुछ ही दूरी पर यह घटना घटी। जवान बेटे के इस तरह लापता होने से परिवार में चिंता व्याप्त है। सभी उसके सकुशल घर लौट आने की प्रार्थना कर रहे है।

पिछले साल शिक्षक सहित 3 लोगों की डूबने से हुई थी मौत

गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में मुर्रा गांव के खारुन नदी में हुई एक दुखद में शिक्षक सहित तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H