आगरा. आगरा से अयोध्या के लिए जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने वाली है. 40% डिस्काउंट का फायदा उठाकर लोग सफर कर सकेंगे. जिसमें प्रति व्यक्ति को राममंदिर के हवाई दर्शन के लिए 4,130 रुपये का खर्च आएगा. आगरा से अयोध्या का ये सफर 135 मिनट का होगा. हेलीकॉप्टर 10 मिनट तक राम मंदिर का चक्कर काटेगा. साथ ही अयोध्या का भी हवाई दर्शन होगा. इसके साथ ही मथुरा, लखनऊ, प्रयागराज के लिए भी हवाई यात्रा शुरु करने की तैयारी है. इतना ही नहीं बनारस के लिए भी अयोध्या से हवाई यात्रा शुरु होगी.
ये उड़ानें राजस एरो स्पोर्टस एंड एडवेंचर प्रा.लि. की ओर से संचालित की जाएगी. यात्री 5 यात्रियों की क्षमता वाले विमान से राम मंदिर में हवाई दर्शन कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें : यूपी का विश्वस्तर पर जलवाः टॉप वैज्ञानिकों की लिस्ट में शामिल हैं UP के 7 प्रोफेसर, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय ने जारी की List…
कितना होगा किराया?
- अयोध्या से गोरखपुर और गोरखपुर से अयोध्या के लिए 13,373 रुपये
- अयोध्या से बनारस, बनारस से अयोध्या के लिए 18,388 रुपये
- अयोध्या से प्रयागराज, प्रयागराज से अयोध्या के लिए 16,717 रुपये
- अयोध्या से लखनऊ, लखनऊ से अयोध्या के लिए 15,045 रुपये
- अयोध्या से मथुरा, मथुरा से अयोध्या के लिए 45,135 रुपये
समय
- अयोध्या से मथुरा- 2 घंटे 15 मिनट
- अयोध्या से आगरा-2 घंटे 15 मिनट
- अयोध्या से बनारस- 55 मिनट
- अयोध्या से प्रयागराज- 50 मिनट
- अयोध्या से लखनऊ- 45 मिनट
- अयोध्या से गोरखपुर- 40 मिनट
कितना सामान ले जाने की होगी अनुमति?
इसके साथ ही प्रति व्यक्ति अपने साथ अधिकतम 5 किलो वजन तक का सामान ले जा सकते हैं. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 40% की छूट भी मिलेगी. जानकारी के मुताबिक 6 शहरों से हवाई दर्शन सेवा की शुरुआत होगी. इसके लिए 60 घंटे पहले बुकिंग करानी होगी. ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर 40% की छूट मिलेगी. हेलिकॉप्टर की क्षमता 5 यात्रियों की होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक