कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार से लगातार बरसात हो रही है। इसी बीच ग्वालियर में देर रात से हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण नदी-नाले उफान पर है। वहीं तिघरा बांध के गेट एक बार फिर खोले गए हैं। इधर जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ा आदेश जारी किया है। 1990 के बाद ग्वालियर में इतनी बारिश हो रही है। जिसके कारण 32 बांध और तालाब लबालब हो गए।
मूसलाधार बारिश का असर
ग्वालियर में देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके कारण जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ा आदेश जारी किया है। जिले में शासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों में आज होने वाली त्रैमासिक परीक्षा स्थगित की गई हैं। ये फैसला तेज बारिश के कारण लिया गया। वहीं अब ये परीक्षा कब होगी इसका समय और तारीख जल्द ही घोषित किया जाएगा।
नदी नाले उफान पर
जिले में मूसलाधार बारिश के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर हैं। देर रात से तेज बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके कारण दर्जनों कॉलोनियों में जलभराव के हालात हैं। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निचली बस्तियों, कॉलोनियों और गांव को कल ही खाली कराया गया था। लगातार बारिश जारी रहने पर एक बार फिर जिले में हालात बिगड़ सकते हैं। बतादें कि, बीती 11 सितंबर को भी बारिश ने ऐसा ही कहर बरपाया था। जिसके बाद SDRF, NDRF और सेना को मोर्चा संभालना पड़ा था।
गरीब समझकर की शादी, 17 दिन बाद दुल्हन कर गई बड़ा कांड, सच्चाई जानकर दूल्हे के पैरों तले खिसकी जमीन
तेज बारिश का असर
बारिश के कारण तीसरी बार फिर तिघरा बांध के गेट खोले गए हैं। जिसमें एक साथ तीन गेट 2.5 फीट खोलकर लगभग 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। तिघरा डैम का वर्तमान लेवल 739.25 फीट बना हुआ है। बांध के बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने के लिए पानी छोड़ा गया है। इधर इसका पानी सांक नदी में जाएगा। जिसके किनारे बसे गांव को सतर्क रहने और नदी किनारे न जाने का अलर्ट जारी किया है।
ये हैं जिला ग्वालियर के प्रभावित क्षेत्र
- गांव तिघरा
- गांव कैथा
- गांव तालपुरा
- गांव महिदपुर
- गांव पृथ्वीपुर
- गांव कुलैथ
- गांव अगरा भटपुरा
- गांव दुगनावली
- गांव तिलघना
जिला मुरैना के प्रभावित क्षेत्र
- गांव पहाड़ी
- गांव जखौदा
- गांव बामोर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक