सोनीपत. कांग्रेस ज्वाइन करने वाले देश के स्टार ओलंपियन पहलवान बंजरग पुनिया को जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी को लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत की है जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और उनकी सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में आ गई है. बता दें पहलवान पुनिया को कांग्रेस जॉइन करने के बाद पार्टी के किसान मोर्चा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस बजरंग पुनिया को धमकी देने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है.
बता दें, कि उन्हें व्हाट्सएप के जरिए यह मैसेज किया गया है. बदमाशों ने मैसेज में लिखा था कि “बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा, ये हमारा आखिरी संदेश है. चुनाव से पहले हम दिखा देंगे हम क्या चीज हैं. जहां शिकायत करनी है करले ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है.” पुलिस के अनुसार यह नंबर भारत का नहीं है. मामले की शिकायत बजरंग पुनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाना में दर्ज करवाई है. बजरंग की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक