AIIMS Job Vacancy: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सीनियर रेजिडेंट के 60 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. ये भर्तियां अनुबंध के आधार पर होंगी. अभ्यर्थी 09 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां नागपुर एम्स द्वारा निकाली गई है.

सीनियर रेजिडेंट्स, कुल पद : 60 (अनारक्षित 14) (विभाग के अनुसार रिक्तियां)

  • एनीस्थिसियोलॉजी पद : 03
  • एनोटॉमी पद : 01
  • बायोकेमिस्ट्री पद : 03
  • बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी पद : 01
  • कार्डियोलॉजी पद : 02
  • कार्डियोथॉरेसिक सर्जरी पद : 02
  • डर्मेटोलॉजी पद : 02
  • एंडोक्रिनोलॉजी पद : 02
  • फॉरेंसिक मेडिसिन पद : 01
  • जनरल मेडिसिन पद : 06
  • जनरल सर्जरी पद : 01
  • हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन पद : 01
  • मेडिकल हेमोटोलॉजी पद : 02
  • नियोनेटोलॉजी पद : 01
  • नेफ्रोलॉजी पद : 03
  • न्यूरोलॉजी पद : 01
  • न्यूरोसर्जरी पद : 03
  • न्यूक्लियर मेडिसिन पद : 03
  • पेडियाट्रिक पद : 02
  • पेडियाट्रिक सर्जरी पद : 02
  • फार्माकोलॉजी पद : 01
  • फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन पद : 02
  • फिजियोलॉजी पद : 01
  • पल्मोनरी मेडिसिन पद : 01
  • रेडियोडायग्नोसिस पद : 01
  • सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी पद : 02
  • ट्रॉमा एंड एमरजेंसी पद : 06
  • यूरोलॉजी पद : 04

योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री एवं एमडी/ एमएस हो.

वेतनमान : 67,700 रुपये.

आयु सीमा (09 सितंबर 2024): अधिकतम 45 वर्ष हो.

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा.

आवेदन शुल्क : 500 रुपये. एससी/एसटी वर्ग के लिए 250 रुपये. दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.

वेबसाइट : https://aiimsnagpur.edu.in

साक्षात्कार की तिथि : 11 सितंबर 2024

साक्षात्कार स्थल : एम्स कैंपस, एमआईएचएएन, नागपुर.