न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के कोतमा थाना अंतर्गत बिजली सुधार का कार्य कर रहे लाइनमैन को अचानक करंट लग गया। जिससे वो बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

MP में फिर लव जिहाद: शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज 

जानकारी के अनुसार, लाइनमैन यज्ञ नारायण कुशवाहा कोतमा के कॉलेज तिराहे के पास विद्युत सुधार का कार्य कर रहा था। वहीं उसने लाइट बंद करने की परमिट नहीं ली थी। उसे लगा की लाइट बंद है। इस दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और पोल पर ही लटक गया। काफी देर तक वह पोल पर ही लटका रहा। आसपास मौजूद लोगों ने जब देखा तो लाइन बंद कर लाइनमैन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाया गया है। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

‘लंदन में कपड़े धुलवाने वालों को मिली इतिहास में जगह…’, कैबिनेट मंत्री विजय शाह का अजीबोगरीब बयान, देखें VIDEO

मामले में कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि, कॉलेज तिराहे के पास एक लाइनमैन करंट की चपेट में आने से झुलस गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m