Bajaj Housing Finance: बजाज फाइनेंस की सहायक कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की तारीख का खुलासा हो गया है. यह सार्वजनिक निर्गम 9 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा.
कंपनी ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) में यह जानकारी दी है. इस आईपीओ का आकार 6,560 करोड़ रुपये होगा. इसमें 3,560 रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. साथ ही 3,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी होगा.
3 सितंबर को जारी होगा प्राइस बैंड का ब्योरा
आरएचपी फाइलिंग के अनुसार, प्राइस बैंड का ब्योरा 3 सितंबर को जारी किया जाएगा. एंकर निवेशक 6 सितंबर को आईपीओ में बोली लगा सकेंगे. सेबी ने कंपनी के आईपीओ को अगस्त की शुरुआत में मंजूरी दी थी.
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. सिरिल अमरचंद मंगलदास कानूनी सलाहकार हैं. केफिन टेक्नोलॉजीज इसके रजिस्ट्रार हैं.
कंपनी ने जून में दाखिल किया था डीआरएचपी
इससे पहले जून में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने आईपीओ लाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) यानी कागजात दाखिल किए थे.
तब कंपनी ने बताया था कि इस आईपीओ के जरिए कंपनी 7,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी के डीआरएचपी के मुताबिक बजाज हाउसिंग फाइनेंस के प्रस्तावित आईपीओ में 4,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू होगा.
इसके अलावा पैरेंट कंपनी बजाज फाइनेंस ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए अपने बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 3,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचेगी.
कंपनी इस फंड से अपनी पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करेगी. कंपनी नए निर्गम से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल अपने पूंजी आधार को बढ़ाकर भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों का पालन करने के लिए अपने शेयर बेच रही है. NBFC को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होना जरूरी है RBI के नियमों के तहत, ऊपरी स्तर की गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों को सितंबर 2025 तक स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होना जरूरी है.
यही वजह है कि आधार हाउसिंग फाइनेंस और इंडिया शेल्टर फाइनेंस को कुछ समय पहले स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस सितंबर 2015 से नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ पंजीकृत एक गैर-जमा लेने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक