भद्रक : बुधवार रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समूहों के बीच झड़प में छह लोग घायल हो गए। झड़प भद्रक जिले के तिहिडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पालिया गांव में हुई। झड़प के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है, क्योंकि जांच चल रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, छह में से तीन घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। तीनों लोगों को पहले भद्रक मेडिकल भेजा गया, उसके बाद उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेज दिया गया। यह घटना गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई, जब कथित तौर पर दो समूहों के बीच किसी कारण से तीखी बहस हुई। कथित तौर पर बहस के कारण झड़प हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, झड़प के दौरान समूहों ने गणेश प्रतिमाओं को भी नुकसान पहुंचाया। झड़प के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

तिहिडी पुलिस और भद्रक जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में पुलिस की चार प्लाटून तैनात की हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
- IPL 2025: 2 मैच हार चुकी CSK का बड़ा फैसला, बीच सीजन इस खिलाड़ी को बुलाया, मुंबई के लिए मचा चुका है तबाही
- पुलिस ने नकली तंबाकू गिरोह का किया भांडाफोड़: पुलिस ने 3 तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 60 से अधिक बोरियों में भरा लाखो की कीमत का माल जब्त
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई