राकेश चतुर्वेदी, सतना/भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सतना नगर निगम के दो पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दोनों पार्षदों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि जो लोग सियासी हलचल मचाने का प्रयास कर रहे थे, उन्हें आज जवाब मिल गया है।
एमपी बीजेपी में एक बार फिर ज्वाइनिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। आज गुरुवार को सतना के दो पार्षद भाजपा में शामिल हुए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया। VD शर्मा ने कहा कि बीजेपी की रीतिनीति से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। सतना में जो लोग सियासी हलचल मचाने का प्रयास कर रहे थे, उनको आज जवाब मिल गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर लगातार लोग कांग्रेस और अन्य दलों से बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज दो पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ली है। आने वाले समय में भी यह क्रम लगातार जारी रहेगा।
आपको बता दें कि बीते 9 सितंबर को कांग्रेसी पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह मिथलेश और शहर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट मकसूद अहमद के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन के खिलाफ अविश्वास पत्र सौंपा था और सम्मीलन बुलाए जाने की मांग की थी। वहीं कलेक्टर ने अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले पार्षदों को नोटिस जारी किया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक