Nitish Kumar meet JP Nadda: हम दो बार उन लोगों (RJD) के साथ चले गए थे। गलती हुई थी। अब कभी गलती नहीं होगी। अब फिर कभी नहीं जाएंगे। बिहार में बीजेपी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने मिलकर सारा काम किया है। ये शब्द बिहार (Bihar) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के है, जब उन्होंने बिहार दौरे पर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकत करने के बाद कही। इसी के साथ ही पिछले दो दिन चल रहे नीतीश कुमार के फिर से पलटी मारने की खबरों पर भी विराम लग गया।
दरअसल बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे की शुरुआत शुक्रवार (6 सितंबर) को पटना से की। इस दौरान जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक की। इस मीटिंग के दौरान नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया। बैठक में जेपी नड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मुक्का मारने वाला मोहम्मद सैफी जेल से रिहा, कंधे पर लाल चुनरी रखकर लोगों ने किया स्वागत- Mohammed Saifi Punched Giriraj Singh
दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के दौरे पर हैं। सीएम से मुलाकात के बाद जेपी नड्डा को इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी IGIMS पहुंचे। यहां उन्होंने पटना IGIMS में आई हॉस्पिटल की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य बड़े नेताओं मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम ने कहा कि दो बार गलती हो गई थी,अब कभी इधर-उधर नहीं जाऊंगा। बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सारा काम किया, पहले वाले कुछ नहीं करते थे। सीएम ने कहा कि उम्मीद है कि दरभंगा एम्स का काम जल्द से जल्द शुरू होगा और पूरा भी। नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि जेपी नड्डा का बिहार से पुराना रिश्ता है। इनका जन्म यहीं हुआ है, इसलिए आप बिहार आते रहिएगा।
गया-भागलपुर के अस्पताल में बने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का करेंगे उद्घाटन
जेपी नड्डा दोपहर 2 बजे नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद हेलीपैड से भागलपुर के लिए रवाना होंगे। भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। दोपहर का खाना भी उसी अस्पताल में खाएंगे। भागलपुर से निकल कर करीब 5:30 बजे वह गया पहुंचेंगे। जेपी नड्डा गया के अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। गया से वह रात 8 बजे पटना पहुंचेंगे और स्टेट गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
सीतामढ़ी को बड़ी सौगात मिलने वाली है
सीतामढ़ी जिले में आज स्वास्थ के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने वाली है। आज सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा के द्वारा 15 योजनाओं का उद्घाटन और 10 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। दोनो नेताओं के द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए यह सौगात दिए जायेंगे। इसमें सदर अस्पताल में 19 करोड़ 62 लाख से बना माडल हास्पिटल और 3 करोड़ 89 लाख के 39 बेड का पीआईसीयू भी शामिल है। इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के साथ अन्य योजनाएं भी हैं। जिन योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, उसमें दो योजनाओं का निर्माण कार्य पहले से चल रहा है, जिसमें परसौनी एवं रीगा का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी शामिल है।
ये है नड्डा का कार्यक्रम
नड्डा IGIMS में आई हॉस्पिटल की शुरुआत करने के बाद पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। नड्डा भागलपुर जा रहे हैं, वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा गया के लिए रवाना हो जाएंगे। गया में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नड्डा वापस पटना लौट आएंगे। यहां वह गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अपने दौरे के दूसरे दिन नड्डा सुबह 9 बजे पटना के स्टेट गेस्ट हाउस से पटना साहिब के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 9:30 बजे पटना साहिब पहुंचेंगे। यहां वह 9:45 बजे गुरुद्वारे से निकल जाएंगे। सुबह 11 बजे नड्डा PMCH जाएंगे और फिर वहां से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें