दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी होंगी. अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद को छोड़ने के ऐलान के बाद आप आदमी पार्टी (AAP) ने कई दौर की चर्चा के बाद आज मंगलवार को आतिशी के रूप में नई मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया. वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वाली तीसरी महिला नेत्री हैं. दिल्ली में सत्ता परिवर्तन पर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस की ओर से भी प्रतिक्रिया भी आई है. BJP ने कहा कि चेहरा बदल गया लेकिन पार्टी का भ्रष्टाचारी चरित्र वही है.
केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऐलान की खबरों पर दिल्ली के BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में नया CM बनाया है क्योंकि वे चाह कर भी अपनी मन मर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सके. मनीष सिसोदिया के कहने पर आतिशी को सारे विभाग दिए गए और अब उनके दवाब में ही आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. उन्होंने आगे कहा, “मैं यह कह रहा हूं कि चेहरा बदल गया है लेकिन AAP का भ्रष्टाचारी चरित्र वही है.”Puppet CM of Delhi.
दिल्ली के लोग जवाब देंगेः BJP
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इस चयन पर कहा, “AAP सरकार उस व्यक्ति का समर्थन करती है, जिसके परिवार ने अफजल गुरु की फांसी रोकने की कोशिश की थी. दिल्ली के लोग नक्सल समर्थकों को कभी स्वीकार नहीं करेंगे.” उन्होंने आगे कहा, “आम आदमी पार्टी यह भी दिखाना चाहती है कि वह महिलाओं को कठपुतली समझती है, जैसा कि सौरभ भारद्वाज कह रहे थे कि नया CM कठपुतली CM होगा. दिल्ली के लोग इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.”
CM चेहरा बदलने से कोई फर्क नहींः संदीप दीक्षित
कांग्रेस ने भी आतिशी के चयन को लेकर हमला बोला. दिल्ली की पूर्व CM शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ और लूट की पार्टी है. AAP में सब कुछ केजरीवाल ही हैं. जो भी आएगा वो लूट मचाएगा. CM का चेहरा बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
आतिशी बनीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, AAP विधायक दल की बैठक में चुनी गईं नेता- Atishi Marlena
BJP ने AAP को खत्म करने की साजिश रचीः गोपाल राय
गोपाल राय ने सत्ता परिवर्तन के लिए BJP पर हमला करते हुए कहा, “जिस तरह से केंद्र की BJP सरकार, पूरी BJP, देश के प्रधानमंत्री ने AAP को खत्म करने के लिए साजिश रची और कई जांच एजेंसियों का दुरुपयोग भी किया. जिस तरह से कई चुनी गई सरकारें गिराई गईं, उसी तरह से दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश की गई. ऐसी सभी कोशिशों को नाकाम करते हुए AAP ने अपनी एकता और काम जारी रखा.”
गोपाल राय ने कहा, “उन्होंने अरविंद केजरीवाल को जेल से ही इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने की कोशिश की ताकि वे सरकार को गिरा सकें. लेकिन दिल्ली की जनता के हित में अरविंद केजरीवाल ने जेल से इस्तीफा न देकर वहीं से सरकार चलाने का फैसला किया,. लेकिन जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने जनता की अदालत में जाने का फैसला किया.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक