China On Bangladesh-India Relation: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद नई सरकार में भारत के खिलाफ साजिश रचने का खेल शुरू हो गया है। ये खेल कोई और देश नहीं बल्कि चीन रच रहा है। चीन बांग्लादेश में भारत विरोधी संगठनों से मुलाकात कर रहा है। इसी के तहत चीनी राजदूत याओ वेन (yao wen) ने ढाका में जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami Bangladesh) बांग्लादेश पार्टी के ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी की प्रशंसा भी की। साथ ही कहा कि जमात-ए-इस्लामी एक सुसंगठित पार्टी है। ये भारत के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि चीन भारत के पड़ोसियों पर डोरे डालकर चारों तरफ से घेर रहा है।
बता दें कि जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश में भारत का विरोध करती है, इस पर शेख हसीना सरकार ने बैन लगा दिया था, लेकिन मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने इस प्रतिबंध को हटा दिया है।
वहीं चीन शेख हसीना की सरकार के दौरान भी चीन भारत के खिलाफ साजिशें रच रहा था। शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग से भी चीन ने अपने गहरे संबंध बनाए थे। अब चीन बांग्लादेश की अंतरिम सरकार और जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठनों से दोस्ती कर रहा है। जमात-ए-इस्लामी पार्टी भी बांग्लादेश में भारत के प्रभाव से चिढ़ती रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें