भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सदस्यता अभियान सोमवार से शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बाद आज मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सदस्यता दिलाई.
राजधानी लखनऊ में आयोजित BJP के सदस्यता अभियान कार्यक्रम को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित भी किया. सीएम योगी ने कहा कि लक्ष्य एक ही होना चाहिए… ‘राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहाँ बिश्राम.”
इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से शुरू हो रहे पार्टी के सदस्यता अभियान में हर व्यक्ति और वर्ग को शामिल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा के हम सभी कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता से इस राष्ट्रीय कार्य को सफल बनाएं.” उन्होंने कहा, ”ध्यान रहे, कोई घर, कोई व्यक्ति, कोई वर्ग छूटने न पाए.
मुख्यमंत्री ने कहा, कि देश में उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक वास्तव में भारत की मिट्टी से प्यार करने वाला हर व्यक्ति भाजपा के साथ जुड़ना चाहता है लेकिन जब हम उस तक नहीं पहुंचते हैं तो उसके मन में पीड़ा होती है. तब विपक्षी ताकतों के दुष्प्रचार के कारण उसके मन में संकोच का भाव आ जाता है. हमें इस संकोच के दायरे को समाप्त करना है और उन्हें अपने साथ जोड़ना है. इस दृष्टि से यह सदस्यता अभियान आपके लिए एक सुअवसर है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक