Bhupinder Hooda: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य के अपराधियों को हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के नतीजे 8 अक्टूबर को जारी होने से पहले सुधर जाने या तो राज्य छोड़ देते की चेतावनी दी है। भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा को अपराधियों का अड्डा बना दिया है। मैं अपराधियों को चेतावनी देता हूं कि या तो अपराध छोड़ दें या आठ अक्टूबर से पहले राज्य छोड़कर चले जाएं। हुड्डा ने असौदा गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही।
उन्होंने लोगों से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र जून के समर्थन में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कांग्रेस सरकार का लक्ष्य हरियाणा को विकसित और सुरक्षित बनाना होगा। कांग्रेस नेता ने यहां मौजूद लोगों को बताया कि जब 2005 में कांग्रेस हरियाणा में सत्ता में लौटी, तो उसने अपराध को खत्म कर दिया और 10 साल तक कानून-व्यवस्था कायम रही। उन्होंने कहा इससे प्रदेश की तरक्की हुई और हरियाणा विकास के मामले में देश में नंबर वन राज्य बन गया था।
Donald Trump पर फिर हमलाः गोल्फ कोर्स में हमलावर ने AK-47 से गोलियां चलाईं, एक गिरफ्तार
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा को अपराधियों का अड्डा बना दिया है। हरियाणा अपराध के मामले में देश में नंबर वन राज्य बन गया है। हर दिन व्यापारियों से फिरौती मांगी जाती है.. अपराधी बेखौफ हो गए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा हर दिन हत्या, बलात्कार, अपहरण की घटनाएं हो रही हैं। कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। लेकिन, कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों में जो भय का माहौल है, वह खत्म हो जाएगा। कानून का राज फिर से स्थापित होगा।
सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन योजना करेंगे बहाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस दो लाख रिक्त पदों को भरेगी, पुरानी पेंशन योजना बहाल करेगी, बुजुर्गों को 6,000 रुपये प्रति माह पेंशन देगी, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और हर घर में 500 रुपये में गैस सिलेंडर देगी।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान और 8 को मतगणना
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है। आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए सफाई दी कि बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। बिश्नोई समाज ने आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है। ये उस दिन अपने गुरु जम्बेश्वर की स्मृति में उत्सव मनाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें