लक्ष्मी नारायण पटवा, रायगढ़। बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है. रायगढ़ में भी कुछ ऐसे ही हालत है, यहां बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज दोपहर जूटमिल और सावित्री नगर को जोड़ने वाले मौदहा पारा रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे से गुजरने वाले नाले में एक शख्स बाइक समेत समा गया, गनीमत रही की उसे किसी तरह की गंभीर चोट नहीं लगी, वरना वह बुरी तरह से घायल हो सकता था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
देखें VIDEO
बता दें कि इस घटना ने न सिर्फ रायगढ़ नगर निगम की लापरवाही उजागर की है बल्कि पानी निकासी की व्यवस्था की भी पोल खोलकर रख दी है. शहर में कई जगहों पर सड़कों का भी यही हाल है. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कें धंस गई हैं और वहां गड्ढा बन गया है. ऐसे में बारिश का पानी उसमें भर जाता है. और खतरे से अनजान लोग जब उन रास्तों से गुजरते हैं तो मुसीबत में फंस जाते हैं. स्थानीय पार्षदों की शिकायतों के बावजूद नगर निगम प्रशासन इन मूलभूत समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पर रहा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें