ऑनलाइन फ्रॉड रोज नए रूप इख्तियार कर रहा है. इसका सबसे नया तरीका बनकर उभरा है ‘डिज‍िटल अरेस्‍ट’. हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए अपराधियों ने उन्‍हें ‘डिज‍िटल अरेस्‍ट’ किया. सामने आए बिना मोटी रकम हड़पी और रफूचक्‍कर हो गए. सरकार भी ठगी के इस तरीके से हैरान है! उसने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. धोखाधड़ी के इस तरीके का शिकार कोई भी हो सकता है, इसलिए सावधानी जरूरी है. आइए जानते हैं, क्‍या होता है डिजिटल अरेस्‍ट.

क्या है डिजिटल हाउस अरेस्ट?

जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि इसमें स्कैमर्स पीड़ित को कॉल या वीडियो कॉल करते हैं और बंधक बना लेते हैं. जैसा कि हमने बताया स्कैमर्स एक ऐसा सेटअप बना लेते हैं, जिसमें लगता है कि वे पुलिस स्टेशन से बात कर रहे हैं. साइबर अपराधी पीड़ित को कॉल करके कहते हैं कि आपके फोन नंबर, आधार, बैंक अकाउंट से गलत काम हुए हैं. वे गिरफ्तारी का डर दिखाकर पीड़ित को घर पर ही कैद कर लते हैं. उन्हें पैसे देने के लिए मजबूर कर देते हैं.

ये तरीके किए जाते हैं इस्‍तेमाल

पीड़‍ित से कहा जाता है कि उसका नाम नशीले पदार्थों की तस्‍करी में सामने आया है. कॉल करने वाला धोखेबाज खुद को सरकारी अफसर बताता है. पीड़‍ित को भरोसा दिलाया जाता है कि पैसे देने के बाद वह जेल जाने से बच जाएगा.

पीड़‍ित को बताया जाता है कि उसका कोई करीबी मुसीबत में है. उदाहरण के लिए पैरंट्स से कहा जाता है कि उनका बच्‍चा पुलिस केस में फंस गया है. धोखेबाज पीड़ि‍तों से पैसे हड़पते हैं. पैरंट्स बिना इन्‍क्‍वायरी करे पैसे दे भी देते हैं.

Digital Arrest के सम्बन्ध में बरती जाने वाली सावधानियां

किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस की वर्दी पहन कर किये जा रहे विडियो कॉल पर यकीन करने ना करें
कभी भी गूगल पर मोबाइल नंबर डालकर सर्च ना करें, साइबर क्रिमिनल द्वारा कई हेल्पलाइन नम्बर गूगल पर अपलोड किये गये है.

अगर आपके द्वारा कोई पार्सल नहीं भेजा गया है अथवा बताया जा रहा है कि पार्सल में आपका आधार कार्ड मिला है उसपर यकीन ना करें.

अगर किसी विधिक कानूनी कार्यवाही की धमकी दी जा रही हो तो घबराये नहीं तत्काल इस बात की सूचना निकटवर्ती थाने में दें.

किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर आपके खिलाफ NBW अथवा वारण्ट जारी होने की बात कही जा रही हो सावधान हो जाए.

यदि विडियो कॉल द्वारा आपके खाते में हवाला अथवा मनी लॉन्ड्रिंग से सम्बन्धित धनराशि आने की बात कही जाये तो यकीन न करें.

किसी भी सरकारी संस्था द्वारा What’s app call या video call द्वारा वर्दी धारण कर आमजन को धमकाया नहीं जाता.

अगर विडियो कॉल द्वारा आपके खाते की Clearance certificate की बीत की जाती है तो यह निश्चित फ्रॉड है.

कभी भी फोन पर कोई लिंक भेज कर कोई app Install करने की बात कही जा रही है तो ऐसे लिंक पर click ना करें.

किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा विडियो कॉल कर आपको डराया या धमकाया जाता है तो डायल 112 पर कॉल कर मदद ले सकते है.