प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके मैनेजर को एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में यह शिकायत दर्ज कराई गई है.
शिकायत के अनुसार, कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीन पांडेय को शनिवार शाम 6 बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने कुमार विश्वास का नाम लेकर अपशब्द कहे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने जानकारी दी कि कॉल किसी ऐप के जरिए नहीं की गई थी, बल्कि एक साधारण फोन कॉल थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह नंबर मुंबई का है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल कॉल करने वाले की पहचान और उसकी मंशा को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
विनेश फोगाट ने अपने पहले भाषण में राहुल गांधी की तारीफ में क्या बोलीं…
धमकी मिलने के समय कुमार विश्वास सिंगापुर में थे, जहां वे 8 से 13 सितंबर तक श्रीराम कथा कार्यक्रम कर रहे हैं.
इसी बीच, गाजियाबाद के हिंडन विहार स्थित बालाजी धाम मंदिर के महंत बाबा मछेंद्रनाथ को भी धमकी मिलने का मामला सामने आया है. इस धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, नंदग्राम पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी का नाम सोहेल है और उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक